Bajaj Chetak Best Electric Scooter 2025:क्या आपको New Bajaj Chetak खरीदना चाहिए, आईये जानते हैं इसके दमदार परफॉरमेंस और खूबियों के बारे में

Bajaj Chetak Best Electric Scooter 2025 ने दो पहिया भारतीय इलेक्ट्रिक मार्किट में धूम मचाते हुए 3 नए वेरिएंट को एक साथ लांच कर दिया है जिसमे कई नए अपग्रेड और फीचर्स शामिल है, और इस बार Bajaj के इस स्कूटर में सीट के नीचे स्टोरेज की क्षमता को 21 लीटर से बढाकर 35 लीटर कर दिया है आईये जानते हैं क्या और है इसमें ख़ास और यह लोगों को इतना पसंद क्यों आ रहा है।

Bajaj ने 35 सीरीज सेगमेंट में 3 वैरिएंट्स को लांच किया है जो की 3501,3502 और 3503 नाम से जाने जाते हैं और तीनो वेरिएंट में आपको 3.5 kWh की बैटरी मिलती है जो की एक सामान माइलेज देती हैं

Bajaj Chetak 3502 सेकंड वेरिएंट है यह वेरिएंट 3501 से कुछ समानता रखता है लेकिन इसमें कुछ माइनर चेंज किये गए हैं जैसे की इस वेरिएंट में आपको बॉडी कलर के मिरर ना मिलकर ब्लैक कलर के मिरर मिलते हैं साथ में इसमें आपको ओपन ग्लब बॉक्स मिलता है, 3502 वेरिएंट में आपको डुएल कलर में सीट देखने को मिलती है और डिस्क ब्रेक का ऑप्शन इसमें भी मिलता है लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग का ऑप्शन इसमें नहीं मिलता।

Bajaj Chetak 3503 बेस वेरिएंट है इसमें आपको ड्रम ब्रेक मिलते है जो और दोनों वेरिएंट से अलग हैं इसमें आपको नार्मल सीट के साथ ओपन ग्लब बॉक्स और इसमें नार्मल डिस्प्ले मिलती है।

Bajaj Chetak Best Electric Scooter 2025, image credit: chetak.com

Baja Chetak FeaturesDetails
Range153 km/charge
Front BrakeDisc
Rear BrakeDrum
BodyElectric Scooters
Mobile ConnectivityBluetooth
SpeedometerDigital
OdometerDigital
Vehicle Warranty3 Years or 50,000 Km
Charging Time (0-80%)3 Hrs
Battery Capacity3.5 Kwh
Top Speed73 km/Hr
BrakesDisc
Tyre TypeTubeless
Roadside AssistanceYes
Mobile ApplicationYes
Calls & MessagingYes
Low Battery AlertYes

जैसे के इस पोस्ट में शुरुवात में ही बताया गया है की Bajaj ने Chetak में 3 वेरिएंट लांच किये हैं और तीनों के प्राइस रेंज उनके फीचर्स के हिसाब से अलग अलग इस प्रकार हैं :

  • Bajaj Chetak 3501 (टॉप वेरिएंट ) : 127243 रूपये Ex -Showroom
  • Bajaj Chetak 3502 (2nd top वेरिएंट) : 120000 रूपये Ex -Showroom
  • Bajaj Chetak 3503 (बेस वेरिएंट) : इस मॉडल के प्राइस की अभी कंपनी ने ऑफिसियल announcement नहीं करि हैं लेकिन ऑटो एक्सपर्ट के हिसाब से इसका प्राइस 96,000 रूपये Ex -Showroom हो सकता है।

अगर बात करें अवेलेबिलिटी की तो Bajaj Chetak 3501 ग्राहकों के लिए दिसंबर 2024 के आखिरी सप्ताह में और Bajaj Chetak 3502, जनवरी 2025 को अपलब्ध हो जायेगा लेकिन अभी तक कंपनी ने Bajaj Chetak 3503 की कोई डिलीवरी डेट कन्फर्म नहीं करी है लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की मार्च 2025 के आस-पास इसकी डिलीवरी हो सकती है।

Leave a Comment