Is It Safe To Buy Clothes from Instagram : इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि क्या Instagram से कपड़े खरीदना एक सही विकल्प हो सकता है या नहीं।
कुछ लोगों का मानना है की Instagram से कपड़े खरीदना एक सही विकल्प हो सकता हैं जब आप नीचे दी गयी बातों का ध्यान रखें लेकिन वहीँ कुछ लोग इसको अच्छा विकल्प नहीं मानते।
आज कल कि digital life में लोग online शॉपिंग को एक अच्छा विकल्प मानते हैं लेकिन थोड़ी सी लापरवाही या हम कह सकते हैं awareness कि कमी के कारण लोग online fraud का शिकार हो जाते हैं तो यहाँ पर हम Instagram से ऑनलाइन कपड़ें खरीदने के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखें इस पर चर्चा करंगे।
Table of Contents:
- How to ensure Instagram page is valid ?
- How to check Instagram page is invalid ?
- What is the best approach to buy clothes from Instagram ?
- How to return order in Instagram ?
- How to ensure safe delivery to buy clothes from Instagram ?
How to ensure Instagram page is valid ? :
- आप यह कैसे ensure करेंगे कि जिस Instagram page से आप कपड़े खरीदने जा रहे हैं वह एक valid page है कि नहीं, यहाँ पर हम कुछ बातों का ध्यान रखेंगे जैसे कि :
- सबसे पहले seller पेज के फॉलोवर्स चेक करेंगे कि अगर नंबर ऑफ़ फॉलोवर्स ज़्यादा हैं तो यह मान लेंगे कि page valid है।
- Seller पेज पर नंबर ऑफ़ पोस्ट्स चेक करेंगे अगर नंबर ऑफ़ पोस्ट ज़्यादा हैं तो यह मान लेंगे कि page valid है।
- अगर seller ने अपना whatsapp या मोबाइल नंबर Instagram page पर लिखा है तो यह मान लेंगे कि page valid है।
How to check Instagram page is invalid ?
अब बात करते हैं कि Fake page को कैसे पहचानेंगे :
- अगर seller ने एक लिमिट से ज़्यादा डिस्काउंट अपने प्रोडक्ट पर लगा रखा है और आपको लगता है कि इस पर इतना डिस्काउंट मिल ही नहीं सकता तो वह fake लिंक हो सकता है।
- जिस पेज से आप शॉपिंग करने जा रहे हैं उस पेज के फॉलोवर्स लिस्ट check करिये, आपको बहुत से फॉलोवर्स के अकाउंट में 0 पोस्ट्स मिलेंगी इसका मतलब है वह fake लिंक है।
- यह भी माना जाता है कि fake अकाउंट अपने पेज का नाम बहुत बार change करते हैं।
Username changed multiple times in Instagram
What is the best approach to buy clothes from Instagram ? :
यहाँ पर हम बात करेंगे कि आपको Instagram से कपड़े order करने के लिए कौन सी बेस्ट approach को ध्यान में रखना चाहिए, सबसे पहले आपको जो कपड़े खरीदने हैं उनको Instagram के सर्च ऑप्शन में सर्च करना चाहिए फिर जो कपड़ा आपको पसंद आया उसके पेज पर जाए और जैसे कि ऊपर वाले सेक्शन में बताया गया है कि पेज valid है कि नहीं यह चेक करें, फिर उसके बाद आपको पेज पर contact detail, email-ID या फिर लिखा होगा DM करें, यहाँ DM से मतलब है डायरेक्ट मैसेज करें, फिर आप उनसे इन तीनो तरीकों से बात करके प्रोडक्ट के बारे में जानकारी लेकर प्रोडक्ट खरीद सकते हैं लेकिन ध्यान रहे आप मोलभाव करना और प्रोडक्ट कि return policy के बारे में बात करना न भूलें, क्योंकि कपड़े का फैब्रिक कैसा है, आपको साइज क्या आर्डर में मिला इन सबको लेकर आपको परेशानी का सामना न करना पड़े।
How to return order in Instagram ? :
Instagram से कपड़े खरीदते समय यह एक बहुत बड़ा प्रश्न users के दिमाग में बार-बार आता है कि अगर मैंने जो कपड़ा आर्डर किया है वह पसंद नहीं आया तो उसको return कैसे करंगे तो Instagram पर order को दो प्रकार से return किया जा सकता हैं पहला यह कि अगर आपने instagram में किसी लिंक से order किया है तो आपको अपनी profile में order details में link history में जा कर उस link पर click करके आर्डर को return करना होगा और दूसरा तरीका अगर आपने किसी page पर जा कर message, call या फिर whatsapp के माध्यम से आर्डर किया है तो आपको seller से उसी माध्यम से बात करके order return कि रिक्वेस्ट करनी होगी और हो सकता है seller यहाँ पर delivery charge काट कर आपको आपका बचा पैसा वापस कर दे लेकिन इन दोनों तरीकों को apply करने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपने जो आर्डर किया था उसमे return policy थी कि नहीं, नीचे दिए गए Youtube link में आप इसको अच्छे से समझ पाएंगे।
How to ensure safe delivery to buy clothes from Instagram ? :
Instagram पर safe डिलीवरी का सबसे अच्छा तरीका है कि सबसे पहले आप जिस page से order कर रहे हैं उस page के बारे में check करें क़ि page valid है क़ि नहीं, तरीका ऊपर बताया गया है और फिर जहाँ तक हो सके उसी पेज से आर्डर करिये जिसमे COD (Cash On Delivery) का option मौजूद हो।
Read More:
https://soochnafactory365.com/satish-kushwaha-net-worth-2024/