Yakuza Karishma Smallest Electric Car In India: बाइक कि कीमत में कार, आइये जानते हैं क्या है इसमें ख़ास

Yakuza Karishma भारतीय बाजार में सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार है यह कार कई छोटी छोटी खूबियों को लेकर भारतियों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है, यह कार जहाँ नौकरीपेशा लोगों का समय बचाती है वहीँ यह कार हाउसवाइफ के लिए भी ट्रेवल करने का अच्छा विकल्प है, आईए जानते है Yakuza Karishma Smallest Electric Car In India के फीचर्स के बारे में:

FeatureDetails
Battery60V 45Ah lithium-ion battery
ChargerType 2 charger
Charging Time6–7 hours to charge from 0–100%
Range50–60 km on a single charge
SeatingThree passengers
Safety FeaturesReverse parking camera, power steering, and push-button start/stop
Comfort FeaturesPower windows, sunroof, bottle holders, and speakers
Other FeaturesSmart start/stop system, smart gear knob, and LED DRLs
Yakuza Karishma Smallest Electric Car and credit:Drivespark Hindi

अगर बात करें Yakuza Karishma कि बैटरी के बारे में तो इसमें 60V 45Ah lithium-ion battery दी गयी है जो कि 6 से 7 घण्टे में फुल चार्ज के साथ 50 से 60 किलोमीटर का सफर तय करती है यह दैनिक आवागमन के लिए एक अच्छा और सस्ता विकल्प है इसमें 1250W का इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया गया है जो कि एक स्मूथ और आरामदायक राइड प्रदान करती है और यह कार 1 साल बैटरी वॉरेंटी के साथ आती है।

जैसा कि इस पोस्ट में पहले हि बताया गया है की यह कार आपको बाइक के कीमत में मिलने वाली है जिससे आम जनता का echo friendly कार में घूमने का सपना पूरा हो सके तो कंपनी ने सब फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए इस कार को भारतीय बाजार में 1.75 लाख ex-showroom क़ि कीमत में लांच किया है, अलग -अलग सिटी में इस कार की ON-Road कीमत रोड टैक्स और इन्शुरन्स पर निर्भर करती है।

बहुत से सोर्स से पता चला है क़ि कंपनी के इसको 2022 में लांच कर दिया था लेकिन अभी तक इसकी डिलीवरी कन्फर्म नहीं करी है लेकिन बहुत जल्द हि यह कार आपको भारतीय सड़कों पर देखने को मिल सकती है।

Read More:

Leave a Comment